मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कुब्रा सैत अभिनेता कुणाल कपूर के साथ नई वेब श्रंखला ‘गोइंग वायरल प्राइवेट लिमिटेड’ में नजर आएंगी।
कुब्रा ने एक बयान में कहा, “मैं इस श्रंखला में विश्वासी, शिष्ट, स्वतंत्र और दृढ़ किरदार निभा रही हूं। मेरा काम चीजों को पूरा करना है। असल जिंदगी में शेर और पर्दे पर एक नेता का किरदार निभाना मजेदार है।”
इस वेब श्रृंखला की आठ कड़ियां होंगी और यह गुरुवार से प्रसारित हो रहा है।
उन्होंने कहा, “यही वह जगह है, जहां हास्य मसाला और मीठा हर तरह का स्वाद मिलेगा।”
कुणाल कपूर के साथ काम करने पर कुब्रा ने कहा, “वह बहुत मजेदार हैं। वह एक अद्भुत अभिनेता हैं। काम करने के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”