Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाहन मामले की जांच करेगी NIA

अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाहन मामले की जांच करेगी NIA

March 9, 2021 7:36 am by: Category: भारत Comments Off on अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाहन मामले की जांच करेगी NIA A+ / A-

NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया आवास के पास मिली स्कार्पियो जिसके अन्दर विस्फोटक मौजूद थे उस मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद NIA ने इस मामले को अपने अंडर में लिया है।अधिकारी ने जानकारी में बताया कि NIA फिर से मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है। बता दें कि मुंबई में मुकेश अंबानी के एंटीलिया आवास के पास 25 फरवरी को स्कॉर्पियो कार के अंदर जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। पुलिस ने कहा था कि स्कॉर्पियो कार 18 फरवरी को एरोली-मुलुंद ब्रिज से चोरी हुई थी। और बीते शुक्रवार को स्कॉर्पियो के मालिक हीरेन मनसुख ठाणे में मृत अवस्था में पाये गये थे

अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटक वाहन मामले की जांच करेगी NIA Reviewed by on . NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया आवास के पास मिली स्कार्पियो जिसके अन्दर वि NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित एंटीलिया आवास के पास मिली स्कार्पियो जिसके अन्दर वि Rating: 0
scroll to top