Wednesday , 8 May 2024

Home » खेल » अगले साल अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे फेडरर

अगले साल अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे फेडरर

न्यूयार्क, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर भले ही 34 साल के हो गए हों लेकिन उनका अभी टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। फेडरर ने संकेत दिए हैं कि वह अगले साल भी अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे।

न्यूयार्क, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर भले ही 34 साल के हो गए हों लेकिन उनका अभी टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। फेडरर ने संकेत दिए हैं कि वह अगले साल भी अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे।

अपने शानदार करियर में अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने 2012 क बाद एक भी मेजर खिताब नहीं जीता है। इस साल उन्होंने विंबलडन खिताब जीता था।

इस साल वह दो मौकों पर यह सूखा खत्म करने के करीब आए लेकिन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि के रूप में स्थापित सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने दोनो ही मौकों पर उन्हें सफल नहीं होने दिया।

फेडरर ने कहा, “मेरे बीते दो सप्ताह शानदार रहे हैं। नोवाक जैसे महान चैम्पियन से हारना उतना नहीं सालता। मैंने उनके साथ प्रतिस्पर्धा का लुत्फ लिया है। मुझे इस खेल से प्यार है और इस खेल के लिए मेरे अंदर अभी भी काफी जुनून है। सबसे अहम बात यह है कि मैं अगले साल भी आपसे यहां मिलूंगा।”

अगले साल अमेरिकी ओपन में वापसी करेंगे फेडरर Reviewed by on . न्यूयार्क, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर भले ही 34 साल के हो गए हों लेकिन उनका अभी टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। फेडरर ने संके न्यूयार्क, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर भले ही 34 साल के हो गए हों लेकिन उनका अभी टेनिस को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। फेडरर ने संके Rating:
scroll to top