Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » अच्छी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों के अधिग्रहण की ताक में रॉकवेल

अच्छी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों के अधिग्रहण की ताक में रॉकवेल

फिलेडेल्फिया, 14 नवंबर (आईएएनएस)। औद्योगिकी ऑटोमेशन की दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक कंपनी, रॉकवेल ऑटोमेशन भारत में अपने कारोबार के विस्तार की तैयारियों में जुटी है और अच्छी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहती है, ताकि अपने भारतीय कार्यबल का विस्तार कर सके।

फिलेडेल्फिया, 14 नवंबर (आईएएनएस)। औद्योगिकी ऑटोमेशन की दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक कंपनी, रॉकवेल ऑटोमेशन भारत में अपने कारोबार के विस्तार की तैयारियों में जुटी है और अच्छी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहती है, ताकि अपने भारतीय कार्यबल का विस्तार कर सके।

कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्लेक मोरेट ने यहां ‘2018 ऑटोमेशन स्वरूप’ कार्यक्रम में पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जबाव में यह बात कही।

मोरेट ने कहा कि कंपनी ने भारत में बेंगलुरू, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में आरएंडडी (शोध व विकास) केंद्र खोलने पर 6.7 अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश किया है।

रॉकवेल की बेंगलुरू इकाई में करीब 1,000 लोग काम करते हैं।

मोरेट ने हालांकि अधिग्रहण को लेकर जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हम उन सौदों का खुलासा नहीं करते हैं, जो अभी हुआ नहीं है।”

मोरेट ने कहा कि भारत उच्च जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) नंबरों के साथ दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है।

उन्होंने कहा, “मध्य वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोग उपभोक्ता उत्पादों, स्वच्छ पानी, ऊर्जा और दवाइयों की खरीद करेंगे, जिससे ऑटोमेशन क्षेत्र के विकास की रफ्तार बढ़ेगी।”

‘2018 ऑटोमेशन स्वरूप’ कार्यक्रम में ऑटोमेशन मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें 150 से ज्यादा प्रदर्शकों ने भाग लिया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका और चीन के बीच छिड़े व्यापार युद्ध का कंपनी पर कोई प्रभाव पड़ा है, जिसकी उपस्थिति 80 से ज्यादा देशों में है? मोरेट ने कहा, “अनिश्चितता मददगार साबित नहीं होती है। दोनों देशों के बीच टैरिफ युद्ध और बदले की कार्रवाई के कारण कंपनी को करीब नौ करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि जैसा मैंने पहले भी उल्लेख किया था, इसका कंपनी पर अंतिम प्रभाव शून्य होगा।”

मोरेट ने कहा कि इसका कारण कंपनी द्वारा इसके प्रभाव को रोकने के लिए उठाए गए कदम हैं, जिसमें उत्पादन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी शामिल है।

उन्होंने दोहराया कि आनेवाले समय में उनकी सेवाओं और उत्पादों पर टैरिफ युद्ध का शून्य प्रभाव होगा।

अच्छी भारतीय इंजीनियरिंग कंपनियों के अधिग्रहण की ताक में रॉकवेल Reviewed by on . फिलेडेल्फिया, 14 नवंबर (आईएएनएस)। औद्योगिकी ऑटोमेशन की दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक कंपनी, रॉकवेल ऑटोमेशन भारत में अपने कारोबार के विस्तार की तैयारियों में जुटी फिलेडेल्फिया, 14 नवंबर (आईएएनएस)। औद्योगिकी ऑटोमेशन की दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक कंपनी, रॉकवेल ऑटोमेशन भारत में अपने कारोबार के विस्तार की तैयारियों में जुटी Rating:
scroll to top