Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों, तालिबान के बीच संघर्ष में 9 मरे

अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों, तालिबान के बीच संघर्ष में 9 मरे

काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में सोमवार को तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों सहित कम से कम नौ व्यक्ति मारे गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख अब्दुल हबीब सैयदखिली ने कहा, “तालिबान आतंकवादियों ने नाराई जिले में स्थित सुरक्षा जांच चौकी पर सोमवार तड़के चार बजे हमला किया, जिसमें आठ आतंकवादी मारे गए।”

कुनार प्रांत में स्थित नाराई जिला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 185 किलोमीटर पूर्व में स्थित है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले तीन घंटों तक चली मुठभेड़ में एक अफगान सैनिक की भी मौत हो गई। मुठभेड़ 15 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनमें 12 विद्रोही और तीन सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

कुनार प्रांत में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अफगानिस्तान : सुरक्षा बलों, तालिबान के बीच संघर्ष में 9 मरे Reviewed by on . काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में सोमवार को तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों सहित कम स काबुल, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में सोमवार को तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों सहित कम स Rating:
scroll to top