Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » तोशिबा को 31.77 करोड़ डॉलर का घाटा

तोशिबा को 31.77 करोड़ डॉलर का घाटा

टोक्यो, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान के तोशिबा कारपोरेशन को मार्च में समाप्त हुए पिछले कारोबारी वर्ष में समेकित स्तर पर 37.83 अरब येन (करीब 31.77 करोड़ डॉलर) घाटा हुआ है। यह जानकारी सोमवार को एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी 31 अगस्त को कारोबारी परिणाम की घोषणा करने वाली थी, लेकिन वित्तीय अनियमितता के कारण दो बार इसे परिणाम की घोषणा को स्थगित करना पड़ा।

वित्त वर्ष 2013-14 में समूह को 60.24 अरब येन का (50.547 करोड़ डॉलर) शुद्ध लाभ हुआ था।

समूह का संचालन लाभ आलोच्य अवधि में 33.7 फीसदी घटकर 17.04 अरब येन रहा। बिक्री इस दौरान 2.6 फीसदी बढ़कर 6,660 अरब येन (55.88 अरब डॉलर) रही।

कंपनी ने मौजूदा कारोबारी साल के लिए आय का कोई अनुमान नहीं दिया है।

तोशिबा को 31.77 करोड़ डॉलर का घाटा Reviewed by on . टोक्यो, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान के तोशिबा कारपोरेशन को मार्च में समाप्त हुए पिछले कारोबारी वर्ष में समेकित स्तर पर 37.83 अरब येन (करीब 31.77 करोड़ डॉलर) घाटा टोक्यो, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान के तोशिबा कारपोरेशन को मार्च में समाप्त हुए पिछले कारोबारी वर्ष में समेकित स्तर पर 37.83 अरब येन (करीब 31.77 करोड़ डॉलर) घाटा Rating:
scroll to top