वाशिंगटन, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका अगले सप्ताह तक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) को विदेशी आतंकी संगठन घोषित करेगा। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सीएनएन ने शुक्रवार को अधिकारी के हवाले से कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा ईरान के खिलाफ आक्रामक रणनीतिक कदम बढ़ाने के हिस्से के तहत प्रतिबंध का निर्णय लिया गया है।
आईआरजीसी का गठन अप्रैल 1979 में ईरानी क्रांति के बाद हुई थी।
ईरानी सैन्य बलों की एक शाखा आईआरजीसी को सऊदी अरब और बहरीन पहले ही आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं।
अधिकारी कई महीनों से इसे सूची में डालने पर बहस करते रहे हैं। सीएनएन की जुलाई 2018 की रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ऐसा करने पर विचार कर रहा था।
व्हाइट हाउस नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल के एक प्रवक्ता ने इस पर बयान देने से इंकार कर दिया और विदेश विभाग ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।
रक्षा अधिकारियों ने सीएनएन से कहा कि सीरिया और इराक में तैनात अमेरिकी सैनिकों की आईआरजीसी के सदस्यों से अक्सर मुठभेड़ हुई है।