Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी

अमेरिका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी

वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की अर्थव्यवस्था की 2017 की तीसरी तिमाही में वार्षिक दर तीन फीसदी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह 3.1 फीसदी थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाणिज्य विभाग के हवाले से बताया कि यह व्यक्तिगत खपत खर्च, गैर आवासीय निवेश और निर्यात में गिरावट को दर्शाता है।

गौरतलब है कि तीसरी तिमाही में व्यक्तिगत उपभोक्ता खर्च की वार्षिक दर 2.4 फीसदी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह 3.3 फीसदी रही।

गैर आवासीय निवेश 3.9 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछली तिमाही में यह 6.7 फीसदी था।

इस दौरान निर्यात 2.3 फीसदी बढ़ा जबकि आयात 0.8 फीसदी घटा है।

अर्थशास्त्रियों का अनुमान था कि तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर 2.5 फीसदी रहेगी।

अमेरिका की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 3 फीसदी बढ़ी Reviewed by on . वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की अर्थव्यवस्था की 2017 की तीसरी तिमाही में वार्षिक दर तीन फीसदी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह 3.1 फीसदी थी।समाचार एजेंस वाशिंगटन, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की अर्थव्यवस्था की 2017 की तीसरी तिमाही में वार्षिक दर तीन फीसदी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह 3.1 फीसदी थी।समाचार एजेंस Rating:
scroll to top