Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » अमेरिकी विनिर्माण उद्योग में गिरावट

अमेरिकी विनिर्माण उद्योग में गिरावट

वाशिंगटन, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विनिर्माण उद्योग में दिसंबर 2015 में गिरावट दर्ज की गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट (आईएसएम) ने सोमवार को जारी आंकड़े में कहा है कि विनिर्माण सूचकांक या पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) दिसंबर में घटकर जून 2009 के बाद से निचले स्तर 48.2 पर आ गया, जो नवंबर में 48.9 पर था।

सूचकांक के रीडिंग के 50 से ऊपर रहने का मतलब तेजी और नीचे रहने का मतलब गिरावट होता है।

आंकड़े के मुताबिक, 18 विनिर्माण उद्योगों में से सिर्फ छह में तेजी दर्ज की गई, जिसमें प्रिंटिंग, कपड़ा मिल, कागज उत्पाद, फुटकर विनिर्माण उत्पाद, रासायनिक उत्पाद, खाद्य, पेय और तंबाकू उत्पाद प्रमुख रूप से शामिल हैं।

अमेरिकी विनिर्माण उद्योग में गिरावट Reviewed by on . वाशिंगटन, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विनिर्माण उद्योग में दिसंबर 2015 में गिरावट दर्ज की गई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ सप्लाई मैनेजम वाशिंगटन, 5 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के विनिर्माण उद्योग में दिसंबर 2015 में गिरावट दर्ज की गई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ सप्लाई मैनेजम Rating:
scroll to top