Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » मैरी बारा जीएम की बोर्ड अध्यक्ष बनीं

मैरी बारा जीएम की बोर्ड अध्यक्ष बनीं

शिकागो, 5 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) के बोर्ड ने मैरी बारा को अध्यक्ष चुना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैरी बारा तत्काल प्रभाव से थियोडोर (टिम) सोल्सो की जगह लेंगी। सोल्सो हालांकि बोर्ड के लीड स्वतंत्र निदेशक के तौर पर अपनी सेवा देते रहेंगे।

बारा 15 जनवरी, 2014 से जीएम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

सोल्सो ने कहा, “बोर्ड ने कंपनी के हित में यह फैसला किया है कि अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारियों का विलय कर दिया जाए, ताकि भविष्य में हमारी योजना का बेहतर कार्यान्वयन हो सके।”

बारा 1980 से ही जनरल मोटर्स इंस्टीट्यूट की छात्रा के तौर पर जीएम में विभिन्न जिम्मेदारियां संभालती आ रही हैं। इस संस्थान से उन्होंने 1985 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

मैरी बारा जीएम की बोर्ड अध्यक्ष बनीं Reviewed by on . शिकागो, 5 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) के बोर्ड ने मैरी बारा को अध्यक्ष चुना है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैरी बारा त शिकागो, 5 जनवरी (आईएएनएस)। वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) के बोर्ड ने मैरी बारा को अध्यक्ष चुना है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैरी बारा त Rating:
scroll to top