Thursday , 9 May 2024

Home » खेल » आईएसएल : छेत्री सहित 10 भारतीय खिलाड़ियों की होगी नीलामी

आईएसएल : छेत्री सहित 10 भारतीय खिलाड़ियों की होगी नीलामी

मुम्बई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। प्रतिभाशाली भारतीय फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री और रोबिन सिंह सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शुक्रवार को होने वाली नीलामी में शामिल होंगे।

आईएसएल के पहले संस्करण में किन्हीं व्यक्तिगत या आई-लीग क्लबों के साथ करार के कारण हिस्सा नहीं ले सके इन खिलाड़ियों के पास अब आईएसएल के दूसरे संस्करण में खेलने का मौका होगा।

आईएसएल का दूसरा संस्करण तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा चार बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जा चुके छेत्री की आधार कीमत सर्वाधिक (80 लाख रुपये) रखी गई है।

छेत्री राष्ट्रीय टीम और आई-लीग की बेंगलुरू एफसी क्लब का नेतृत्व कर चुके हैं और उनके नेतृत्व में बेंगलुरू एफसी आई-लीग (2014) का विजेता रहा।

गोलकीपर करनजीत सिंह की आधार कीमत 60 लाख रुपये रखी गई है, वहीं रोबिन, अराता इजुमी और अनस एडाथोडिका के लिए समान आधार कीमत (40 लाख रुपये ) तय की गई है। वहीं थोई सिंह 39 लाख रुपये की आधार कीमत के साथ नीलामी में उतरेंगे।

छेत्री के बाद निलामी में सर्वाधिक क्लबों की निगाहें निश्चित तौर पर अपने दमदार शारीरिक सौष्ठव और खेल कौशल के लिए जाने जाने वाले रोबिन पर रहेगी।

यूजेनेसन लिंगदोह की आधार कीमत 27.5 लाख रुपये, जैकीचंद सिंह और सेत्यासेन सिंह की 20-20 लाख रुपये तथा रिनो एंटो की आधार कीमत सबसे कम 17.5 लाख रुपये रखी गई है।

नीलामी में शामिल होने वाले इन 10 खिलाड़ियों में छह खिलाड़ी छेत्री, रोबिन, थोई, इजुमी, एडोथोडिका और करनजीत आईएसएल के प्रमोटर फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) से पहले से जुड़े हुए हैं।

जैकीचंद और सेत्यासेन को आई-लीग क्लब रॉयल वाहिंगदोह एफसी से ऋण आधारित करार पर शामिल किया जा रहा है, वहीं एंटो और लिंगदोह को बेंगलुरू एफसी ने लीज पर छोड़ा है।

ये खिलाड़ी जहां नीलामी में शामिल होंगे, वहीं एफएसडीएल ने आईएसएल-2015 के ड्रॉफ्ट के लिए 113 भारतीय खिलाड़ियों की सूची जारी की है।

आईएसएल : छेत्री सहित 10 भारतीय खिलाड़ियों की होगी नीलामी Reviewed by on . मुम्बई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। प्रतिभाशाली भारतीय फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री और रोबिन सिंह सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शुक्रवार को होने मुम्बई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। प्रतिभाशाली भारतीय फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री और रोबिन सिंह सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शुक्रवार को होने Rating:
scroll to top