Wednesday , 8 May 2024

Home » खेल » आईपीएल : सुपरकिंग्स को सनराइजर्स देंगे आज चुनौती

आईपीएल : सुपरकिंग्स को सनराइजर्स देंगे आज चुनौती

हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में इस शनिवार का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा।

सात मैचों में केवल तीन जीत हासिल कर संघर्ष करते दिख रहे सनराइजर्स मौजूदा संस्करण में पहली बार अपने शहर में खेलेंगे। इससे पूर्व टीम ने अपना घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेला था।

आईपीएल-8 अपना आधा सफर तय कर चुका है और यहां से एक-एक हार टीम पर भारी पड़ेगी। सनराइजर्स ने हालांकि अपने पिछले मैच में जरूर किंग्स इलेवन को 20 रनों से हराकर लय में लौटने के संकेत दिया।

सनराइजर्स फिलहाल छह अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर है। वहीं, सुपरकिंग्स को जरूर गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह आठ मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

इसी संस्करण में 11 अप्रैल को सनराइजर्स के साथ पहले मुकाबले में सुपरकिंग्स ने 45 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में सुपरकिंग्स सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम (100) की बदौलत 20 ओवरों में 209 रन बनाने में कामयाब रहे। जवाब में सनराइजर्स छह विकेट खोकर केवल 164 रन ही बना सके।

सुपरकिंग्स के पास मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, फाफ दू प्लेसिस, ड्वायन ब्रावो जैसे बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं।

गेंदबाजी में दारोमदार अनुभवी आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, पवन नेगी पर होगा। नेहरा इस संस्करण में बेहद आक्रामक नजर आ रहे हैं और तकरीबन हर मैच में टीम के लिए विकेट निकालने में कामयाब हुए हैं।

सनराइजर्स के लिए डेविड वार्नर और शिखर धवन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में डेल स्टेन और ट्रेंट बाउल्ट को अभी और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा को भी खुद को साबित करना होगा तभी टीम सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब होगी।

टीम (संभावित) :

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमान विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, केन विलियमसन, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।

आईपीएल : सुपरकिंग्स को सनराइजर्स देंगे आज चुनौती Reviewed by on . हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में इस शनिवार का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच राजीव गांधी अं हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में इस शनिवार का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच राजीव गांधी अं Rating:
scroll to top