Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज

आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज

श्रीनगर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को अभियान तेज कर दिया।

यहां मंगलवार को छापेमारी अभियान के दौरान एक कमांडिंग अधिकारी शहीद हो गए थे।

वनिगाह के जंगलों में हेलिकॉप्टरों और पैरा-कमांडों को भेजा गया है।

सेना के एक सूत्र ने यहां बुधवार को आईएएनएस को बताया, “बड़े इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया है, ताकि सभी छिपे हुए आतंकवादियों को गिरफ्त में लिया जा सके।”

इस बीच, मंगलवार को एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए कर्नल संतोष महाडिक के पार्थिव शरीर को बुधवार को 15 कॉर्प्स में स्थित सेना के बादामी बाग मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया और इस दौरान उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

उत्तरी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा ने शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज Reviewed by on . श्रीनगर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को अभियान तेज कर दिया।यहां मंगलवार को छापेमारी अ श्रीनगर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ बुधवार को अभियान तेज कर दिया।यहां मंगलवार को छापेमारी अ Rating:
scroll to top