Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘आलस’ की अजब गजब प्रतियोगिता | dharmpath.com

Sunday , 18 May 2025

Home » विश्व » ‘आलस’ की अजब गजब प्रतियोगिता

‘आलस’ की अजब गजब प्रतियोगिता

May 18, 2025 11:27 am by: Category: विश्व Leave a comment A+ / A-

दक्षिण कोरिया – दुनिया में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. एक देश में तो ‘आलस’ की प्रतियोगिता होती है जहां आपको सिर्फ बैठना है और कुछ नहीं करना. इस अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण कोरिया के सियोल में हर साल होता है, जिसे ‘स्पेस-आउट’ प्रतियोगिता कहा जाता है.

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 90 मिनट तक बिना किसी गतिविधि के, शांतिपूर्वक बैठना होता है. उन्हें न तो बात करनी होती है, न हंसना, न मोबाइल फोन का उपयोग करना, और न ही सोना. प्रतियोगिता का उद्देश्य है मानसिक विश्राम को बढ़ावा देना और व्यस्त जीवनशैली से एक विराम लेना.

इस वर्ष की प्रतियोगिता 4 मई 2025 को सियोल के बानपो हान नदी पार्क में आयोजित की गई. इसमें 4,547 टीमों ने आवेदन किया, जिनमें से 80 टीमों के 128 प्रतिभागियों को चयनित किया गया प्रतिभागियों में किशोरों से लेकर 60 वर्ष तक के लोग शामिल थे, जो विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए थे, जैसे सैन्य, आपातकालीन सेवाएं, सामाजिक कल्याण, और रेलवे परिवहन.

इस साल सियोल के एक पंक बैंड पोगो अटैक ने पुरस्कार जीता. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के हृदय गति की निगरानी की जाती है, जो हर 15 मिनट में मापी जाती है. इसके आधार पर तकनीकी स्कोर दिया जाता है. साथ ही, दर्शकों द्वारा मतदान के माध्यम से कलात्मक स्कोर भी प्रदान किया जाता है. इन दोनों स्कोरों के आधार पर विजेता का चयन किया जाता है.

‘आलस’ की अजब गजब प्रतियोगिता Reviewed by on . दक्षिण कोरिया - दुनिया में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. एक देश में तो ‘आलस’ की प्रतियोगिता होती है जहां आपको सिर्फ बैठना है और कुछ नहीं करना. इस दक्षिण कोरिया - दुनिया में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं होती रहती हैं. एक देश में तो ‘आलस’ की प्रतियोगिता होती है जहां आपको सिर्फ बैठना है और कुछ नहीं करना. इस Rating: 0

Leave a Comment

You must be logged in to post a comment.

scroll to top