Sunday , 12 May 2024

Home » विश्व » आव्रजक विरोधी भावना गलत : ओबामा

आव्रजक विरोधी भावना गलत : ओबामा

वाशिंगटन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में आव्रजक विरोधी भावना नई नहीं है, लेकिन यह गलत है। उन्होंने भड़काऊ भाषणों और असहिष्णुता का झंडा फहराने वालों के रुख को खारिज कर दिया।

वाशिंगटन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में आव्रजक विरोधी भावना नई नहीं है, लेकिन यह गलत है। उन्होंने भड़काऊ भाषणों और असहिष्णुता का झंडा फहराने वालों के रुख को खारिज कर दिया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ओबामा ने गुरुवार को कांग्रेसनल हिस्पैनिक कॉकस अवार्ड कार्यक्रम में अपने संबोधन में किसी का नाम लिए बगैर रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम की आव्रजक विरोधी टिप्पणियों की ओर संकेत किया।

ओबामा ने कहा, “नेतृत्व का अर्थ असहिष्णुता को हवा देना और जब आग लग जाए तो उसे बुझाने का नाटक करना नहीं होता। पहले भड़काऊ बयान देना और उसके बाद कहना कि मेरे कहने का यह मतलब नहीं था। आप कब तक इस हरकत को बार-बार दोहराएंगे.. जिस आव्रजक विरोधी भावना ने हमारी राजनीति को प्रभावित किया है, वह नई नहीं है, लेकिन यह गलत है।”

ओबामा ने कहा, “अमेरिका की महानता बाधाएं खड़ी करने से नहीं आती। यह महानता अवसर पैदा करने से आती है।”

आव्रजक विरोधी भावना गलत : ओबामा Reviewed by on . वाशिंगटन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में आव्रजक विरोधी भावना नई नहीं है, लेकिन यह गलत है। उन्होंने भड़काऊ भाषणों और अस वाशिंगटन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में आव्रजक विरोधी भावना नई नहीं है, लेकिन यह गलत है। उन्होंने भड़काऊ भाषणों और अस Rating:
scroll to top