बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। एशियन कप विजेता बनकर उभरी आस्ट्रेलियाई फुटबाल टीम ने फीफा रैंकिंग में 37 पायदान की छलांग लगाई है।
गुरुवार को जारी फीफा की ताजा रैंकिंग में आस्ट्रेलिया इसके साथ ही 63वें पायदान पर पहुंच गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील विश्व कप-2014 विजेता जर्मनी की टीम रैंकिंग में अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है। जबकि उप-विजेता अर्जेटीना दूसरे और कोलंबिया तीसरे स्थान पर है।
फीफा विश्व कप-2010 की विजेता स्पेन 10वें और ईरान ने 10 पायदान की छलांग लगाते हुए 41वां स्थान हासिल किया।
अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस (एफ्कॉन) की विजेता आइवरी कोस्ट को भी फीफा रैंकिंग में आठ स्थान का लाभ मिला है और वह 20वें पायदान पर पहुंच गई, जबकि एफ्कॉन कप की मेजबान इक्वेटोरियल गिनी ने 69 स्थानों की छलांग लगाते हुए 49वां स्थान हासिल किया।
भारतीय फुटबाल टीम फीफा रैकिंग में 171वें पायदान पर है।