Wednesday , 8 May 2024

Home » विश्व » इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी जारी

इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी जारी

जकार्ता, 24 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय ने जावा द्वीप में देश के सबसे सक्रिय मेरापी ज्वालामुखी से निकल रही राख को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी जारी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के प्रवक्ता बम्बांग एरवान के हवाले से बताया कि एयरनाव इंडोनेशिया द्वारा गुरुवार सुबह 3.56 बजे चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा, “विमान कंपनियों को ज्वालामुखी की राख के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।”

बम्बांग ने कहा कि सलाह जारी करने के बाद स्थिति की आगे समीक्षा की जाएगी।

मध्य जावा प्रांत और योग्याकार्ता प्रांत की सीमाओं पर स्थित माउंट मेरापी ज्वालामुखी से गुरुवार को आसमान में 6,000 मीटर की ऊंचाई तक राख उछली थी।

इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी जारी Reviewed by on . जकार्ता, 24 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय ने जावा द्वीप में देश के सबसे सक्रिय मेरापी ज्वालामुखी से निकल रही राख को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी ज जकार्ता, 24 मई (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई परिवहन मंत्रालय ने जावा द्वीप में देश के सबसे सक्रिय मेरापी ज्वालामुखी से निकल रही राख को लेकर विमान कंपनियों को चेतावनी ज Rating:
scroll to top