Sunday , 28 April 2024

Home » भारत » उज्जैन की पंचायतों में बनेंगे ‘आनंद भवन’

उज्जैन की पंचायतों में बनेंगे ‘आनंद भवन’

उज्जैन, 21 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ ) ग्राम पंचायतों में निराश्रित निधि से आनंद भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, जिलास्तरीय निराश्रित निधि एवं पुनर्वास कल्याण समिति की सोमवार को जिलाधिकारी संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं, वहां पर निराश्रित निधि से ‘आनंद भवन’ का निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसके संचालन में सहयोग किया जाएगा।

आनंद भवनों में बुजुर्गो के मनोरंजन एवं हल्के-फुल्के व्यायाम की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इस तरह के आनंद भवन वर्तमान में नगरीय क्षेत्रों में ही संचालित हैं।

बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र के ऐसे वार्ड, जो ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, वहां भी आनंद भवन की मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

उज्जैन की पंचायतों में बनेंगे ‘आनंद भवन’ Reviewed by on . उज्जैन, 21 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ ) ग्राम पंचायतों में निराश्रित निधि से आनंद भवनों का निर्माण कराया जाएगा। उज्जैन, 21 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ ) ग्राम पंचायतों में निराश्रित निधि से आनंद भवनों का निर्माण कराया जाएगा। Rating:
scroll to top