Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : गंगा बैराज नहाने गए बीटेक के 3 छात्रों की मौत

उप्र : गंगा बैराज नहाने गए बीटेक के 3 छात्रों की मौत

कानपुर, 8 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में थाना कहोना के अंतर्गत गंगा बैराज में नहाने आए बीटेक के तीन छात्र गंगा में डूब गए। गोताखोरों की मदद से डूबे तीनों छात्रों के शवों को बहार निकला गया।

कानपुर, 8 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में थाना कहोना के अंतर्गत गंगा बैराज में नहाने आए बीटेक के तीन छात्र गंगा में डूब गए। गोताखोरों की मदद से डूबे तीनों छात्रों के शवों को बहार निकला गया।

कल्याणपुर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट में बीटेक कर रहे कन्नौज, मथुरा व हापुड़ के तीन छात्र अन्य दोस्त के साथ रविवार गंगा बैराज नहाने पहुंचे थे। एक छात्र डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए साथी दो छात्र भी गहराई में चले गए। डूब रहे छात्रों के चीखने पर आसपास के लोग आ गए और गोताखोरांे को बुलाने लगे।

घटना के कुछ देर बाद ही कोहना पुलिस बैराज पहुंची और तीनों छात्रों को बचाने के लिए गोताखोरों से गंगा में छलांग लगवाई। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद तीनों छात्रों को बाहर निकाला जा सका तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।

पुलिस ने तीनों की शिनाख्त शौर्य शर्मा (हापुड़), अंशुल पाल (कन्नौज), शुभम जैन (मथुरा) के रूप में की है।

कहोना थाना के कोतवाल ने बताया कि छात्रों के परिजन व इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य को सूचना दे दी गई है।

उप्र : गंगा बैराज नहाने गए बीटेक के 3 छात्रों की मौत Reviewed by on . कानपुर, 8 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में थाना कहोना के अंतर्गत गंगा बैराज में नहाने आए बीटेक के तीन छात्र गंगा में डूब गए। गोताखोरों की मद कानपुर, 8 मई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में थाना कहोना के अंतर्गत गंगा बैराज में नहाने आए बीटेक के तीन छात्र गंगा में डूब गए। गोताखोरों की मद Rating:
scroll to top