Tuesday , 30 April 2024

Home » भारत » उप्र : तहसील परिसर में कर्मचारियों से 8.5 लाख रुपये लूटे

उप्र : तहसील परिसर में कर्मचारियों से 8.5 लाख रुपये लूटे

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दादरी तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र व शशि शुक्रवार सुबह कार से दादरी स्थित स्टैट बैंक में साढ़े आठ लाख रूपया जमा कराने जा रहे थे। वह जैसे ही कार में बैठे तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन्हें बंदूक के नोक पर धमकाकर बैग में रखे साढ़े आठ लाख रुपयये लूट लिए।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में फायर करते हुए भाग निकले। कुछ वकीलों ने बदमाशों का पीछा भी किया। उन्होंने हवा में चार फायर किये। इस घटना से तहसील परिसर में भगदड़ मच गई।

घटना के समय तहसील में एसडीएम दादरी राजेश यादव, तहसीलदार व रजिस्टार सहित कई अफसर मौजूद थे। घटनास्थल से मात्र 150 मीटर दूरी पर थाना दादरी है। इस घटना से दादरी तहसील में वकालत करने वाले वकीलों में भारी रोष है। उनका कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। बदमाश आए दिन लोगों को अपना निशान बना रहे हैं।

उप्र : तहसील परिसर में कर्मचारियों से 8.5 लाख रुपये लूटे Reviewed by on . पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दादरी तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र व शशि शुक्रवार सुबह कार से दादरी स्थित स्टैट बैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दादरी तहसील परिसर में स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राजेंद्र व शशि शुक्रवार सुबह कार से दादरी स्थित स्टैट बैं Rating:
scroll to top