Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

उप्र : मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी

मामले के अनुसार करनी गांव स्थित ठाकुर जी के मंदिर में राम-लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की 15-15 किलोग्राम की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में आठ किलो का घंटा भी लगा है। रात में मौका पाकर चोर मंदिर से तीनों मूर्तियों, घंटा व घड़ीघंट उठा ले गए। पूजा करने गए लोगों ने मूर्तियों को गायब देखा।

सूचना पर पहुंचे एसओ उभांव नन्हें राम सरोज ने मौका मुआयना किया। बताया जाता है कि मंदिर के पुजारी कन्हैया दास पैर टूटने के कारण मऊ के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इसका लाभ चोरों ने उठाया।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में इसी मंदिर से यही तीनों मूर्तियां चोरी हो गई थी, जो लगभग डेढ़ माह बाद करनी से पूरब स्थित धान के खेत में मिली थी।

एसओ नन्हें राम सरोज ने कहा कि मूर्तियां शीघ्र ही बरामद कर ली जाएगी। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उप्र : मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी Reviewed by on . मामले के अनुसार करनी गांव स्थित ठाकुर जी के मंदिर में राम-लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की 15-15 किलोग्राम की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में आठ किलो का घंटा भी ल मामले के अनुसार करनी गांव स्थित ठाकुर जी के मंदिर में राम-लक्ष्मण व सीता की अष्टधातु की 15-15 किलोग्राम की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर में आठ किलो का घंटा भी ल Rating:
scroll to top