Tuesday , 30 April 2024

Home » भारत » उप्र में एक वर्ष में बंटे 10 लाख नए बिजली कनेक्शन : श्रीकांत शर्मा (साक्षात्कार)

उप्र में एक वर्ष में बंटे 10 लाख नए बिजली कनेक्शन : श्रीकांत शर्मा (साक्षात्कार)

लखनऊ , 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष में 18605 शिविरों की मदद से 10़ 13 लाख लोगों को नया कनेक्शन देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत एक करोड़ 71 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा।

लखनऊ , 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष में 18605 शिविरों की मदद से 10़ 13 लाख लोगों को नया कनेक्शन देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत एक करोड़ 71 लाख घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर आईएएनएस से विशेष बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत नए संयोजन मौके पर ही देने के लिए ई संयोजन मोबाइल ऐप लांच किया गया है।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन के लिए कार्यालय जाने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रदेश में विद्युत वितरण में भेदभाव समाप्त करते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान विद्युत वितरण आपूर्ति शेड्यूल लागू किया है। सभी जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

उप्र के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016-17 में सपा सरकार में प्रदेश की अधिकतम ऊर्जा मांग 15501 मेगावाट के सापेक्ष वर्ष 2017-18 में 18061 मेगावाट अधिकतम मांग को पूरा किया गया। यह मांग गत वर्ष के सापेक्ष 17 फीसदी अधिक थी।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016-17 में सपा सरकार के समय 23541 मजरों के विद्युतीकरण की तुलना में अब तक 57036 से ज्यादा मजरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में सपा सरकार में प्रदेश में 15000 एमवीए की पारेषण क्षमता को बढ़ाते हुए 16348 एमवीए तक पहुंचाने का काम किया गया है।

कैबिनेट मंत्री के मुताबिक पिछली सपा सरकार के समय बिजली की औसत सप्लाई 28़ 7 करोड़ यूनिट प्रतिदिन की तुलना में वर्ष 2017-18 में 9 फीसदी बढ़कर 31़2 करोड़ यूनिट प्रतिदिन रिकॉर्ड की गई है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता के मुताबिक ही वर्ष 2017-18 में 238990 खराब टांसफार्मर बदले गए हैं जबकि 14315 नए टांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा पिछले एक वर्ष के दौरान 10631 टांसफार्मर को अपग्रेड करने का काम किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूर्व में डार्क जोन में नए निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है जिससे एक लाख किसानों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1912 शुरू की गई है। इस साल अब तक 341280 शिकायतों में 332844 शिकायतें समय पर निस्तारित की गई हैं।

कैबिनेट मंत्री के मुताबिक पीपीपी मॉडल पर सरकार की ओर से 1000 करोड़ रुपये की लागत से हापुड़ में 765केवी विद्युत उपकेंद्र शुरू किया गया है। इसकी शुरुआत से पूरे पश्चिमांचल विद्युत वितरण क्षेत्र को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2017-18 में 2210 करोड़ की लागत से 400 केवी के सात नए उपकेंद्र शुरू किए गए हैं।

उप्र में एक वर्ष में बंटे 10 लाख नए बिजली कनेक्शन : श्रीकांत शर्मा (साक्षात्कार) Reviewed by on . लखनऊ , 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष में 18605 शिविरों की मदद से 10़ 13 लाख लोगों को नया लखनऊ , 19 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले एक वर्ष में 18605 शिविरों की मदद से 10़ 13 लाख लोगों को नया Rating:
scroll to top