Saturday , 27 April 2024

Home » भारत » उप्र : 15 आईएएस, 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

उप्र : 15 आईएएस, 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार कमलेश को प्रमुख सचिव (आरईएस), डॉ. प्रभात कुमार को प्रमुख सचिव (आरईएस) तथा अनीता भटनागर जैन को प्रमुख सचिव (खेल) बनाया गया है।

भूपेंद्र सिंह प्रमुख सचिव होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन तथा उत्तराखंड पुर्नगठन समन्वय विभाग को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के पद भार के अवमुक्त कर दिया गया है, वह अन्य विभागों में कार्य करते रहेंगे। संजीव दुबे प्रमुख सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग पर कार्यरत, प्रमुख सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

प्रवीण कुमार सिंह स्थानांतरणाधीन निदेशक स्थानीय निकाय का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पद पर तैनाती दी गई है। इलाहाबाद के डीएम भवनाथ को अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद, कौशल राज शर्मा डीएम मुजफरनगर को डीएम इलाहाबाद, निखिल चंद्र शुक्ला डीएम श्रावस्ती को डीएम मुजफ्फरनगर, चंद्रकांत पाण्डेय डीएम मऊ को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया है।

इसी तरह वैभव श्रीवास्तव निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को डीएम मऊ, रितु माहेश्वरी मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिनिस्ती एस, विशेष सचिव गृह को मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन तथा मोहम्मद शफकत कमाल विशेष सचिव उच्च शिक्षा को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ बनाया गया है।

इसके अलावा 15 पीसीएस अधिकारियों में विश्राम, एसडीएम मीरजापुर को एसडीएम लखीमपुर, प्रेमचंद्र लाल एसडीएम देवरिया को एसडीएम हरदोई, आलोक कुमार वर्मा एसडीएम इलाहाबाद को एसडीएम लखीमपुर खीरी, भरत लाल सरोज एसडीएम सुल्तानपुर को एसडीएम शाहजहांपुर, अशोक कुमार शुक्ला एसडीएम हरदोई को एसडीएम औरैया, राजेंद्र सिंह एसडीएम बागपत को एसडीएम झांसी, राकेश कुमार पटेल एसडीएम लखीमपुर खीरी को एसडीएम जौनपुर, हरिशंकर यादव एसडीएम बदायूं को एसडीएम संभल, राम अरज यादव एसडीएम संभल को एसडीएम मथुरा, पुष्पराज सिंह एसडीएम गौतमबुद्धनगर को एसडीएम जौनपुर बनाया गया है।

इसी प्रकार मदन चंद्र दुबे एसडीएम औरैया को एसडीएम मीरजापुर, रिंकी जायसवाल एसडीएम जौनपुर को एसडीएम इलाहाबाद तथा राम प्रकाश एसडीएम प्रतापगढ़ को एसडीएम लखीमपुर खीरी बनया गया है। इसके साथ ही विशाल सिंह का एडीएम (प्रशासन) बुलंशहर से मुरादाबाद के लिए हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है तथा श्रीराम उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़ को विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है।

उप्र : 15 आईएएस, 15 पीसीएस अधिकारियों का तबादला Reviewed by on . आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार कमलेश को प्रमुख सचिव (आरईएस), डॉ. प्रभात कुमार को प्रमुख सचिव (आरईएस) तथा अनीता भटनागर जैन को प्रमुख सचिव (खेल) बनाया गया है आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार कमलेश को प्रमुख सचिव (आरईएस), डॉ. प्रभात कुमार को प्रमुख सचिव (आरईएस) तथा अनीता भटनागर जैन को प्रमुख सचिव (खेल) बनाया गया है Rating:
scroll to top