लॉस एंजेलिस, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री व गायिका जेनिफर लोपेज रैपर ड्रेक के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक नई तस्वीर में एक-दूसरे के प्रति दोनों के प्यार की झलक साफ नजर आ रही है।
लॉस एंजेलिस, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री व गायिका जेनिफर लोपेज रैपर ड्रेक के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक नई तस्वीर में एक-दूसरे के प्रति दोनों के प्यार की झलक साफ नजर आ रही है।
ऐसे में यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सच में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? क्या दोनों सच में एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं।
वेबासाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, बुधवार सुबह यह तस्वीर दोनों के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई है।
लोपेज (47) ने सबसे पहले यह तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ड्रेक (30) प्यार से उनकी (लोपेज) गर्दन के चारों ओर अपनी बाहें डाले हुए हैं और एक आंख से वह कैमरे की तरफ देख रहे हैं।
लोपेज के चेहरे पर सुकून के भाव है। उनकी आंखें बंद हैं।
दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तब उड़ी जब ड्रेक लास वेगास में आयोजित लोपेज के संगीत कार्यक्रम में एक के बाद एक लगातार दो बार शामिल हुए।