नई दिल्ली, 21 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण का पहला सेमीफाइनल शनिवार को उत्तर प्रदेश विजार्ड्स और रांची रेज टीमों के बीच मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें पूरे संस्करण में उम्दा हॉकी खेलती नजर आईं और इनमें किसी भी समय खेल का रुख बदल देने की क्षमता है। ग्रुप मैचों में दोनों टीमें दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं और दोनों मौकों पर जीत का सेहरा रांची रेज के खिलाड़ियों के सिर बंधा है।
ऐसे में एस्ले जैक्सन के नेतृत्व वाली रांची की टीम का आत्मविश्वास जरूर प्रतिद्वंद्वी टीम के मुकाबले ज्यादा होगा।
विजार्डस को भी हालांकि कम नहीं आंका जा सकता। अंकतालिका में रांची 35 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जबकि विजार्ड्स 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। विजार्ड्स अगर यहां जीत हासिल करता है तो वह पहली बार फाइनल में प्रवेश करेगा।
रोलेंट ओल्टमांस की कोचिंग वाली विजार्ड्स की टीम पांक्ति काफी मजबूत है। भारतीय टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर जहां गोलपोस्ट की हिफाजत का दारोमदार होगा, वहीं डिफेंडर वुटर जोली और वीआर रघुनाथ पर पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलने की जिम्मेदारी होगी।
विजार्ड्स के पास रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस सत्र में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। इसके अलावा नीदरलैंड्स के स्ट्राइकर जोरेन हट्र्जबर्गर और मिडफील्डर बॉब डी वूग्ड भी टीम का मजबूत पक्ष हैं।
दूसरी ओर हरेंद्र सिंह की कोचिंग वाले रांची ने भी कलिंगा लांसर्स से पहले मैच में मिली 3-6 की हार के बाद जिस तरह वापसी की, उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
टीम के पास कप्तान जैक्सन के तौर पर टूर्नामेंट का सबसे शानदार खिलाड़ी मौजूद है। जैक्सन इस टूर्नामेंट में अभी तक 11 गोल कर चुके हैं और गोल दागने की सूची सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के मिडफील्डर बैरी मिडेलटन और भारत के विरेंद्र लाकड़ा भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
स्थानीय समयानुसार यह मैच शाम साढ़े चार बजे शुरू होगा।