Tuesday , 30 April 2024

Home » व्यापार » ओपेक तेल मूल्य 53.16 डॉलर प्रति बैरल

ओपेक तेल मूल्य 53.16 डॉलर प्रति बैरल

वियना, 13 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 53.16 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को 52.25 डॉलर प्रति बैरल थी। यह जानकारी ओपेक सचिवालय की ओर से दी गई है।

सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए ओपेक संदर्भ बास्केट में शामिल हैं- सहारन ब्लैंड (अल्जीरिया), गिरासोल (अंगोला), ओरिएंट (इक्वाडोर), ईरान हेवी (ईरान), बसरा लाइट (इराक), कुवैत एक्सपोर्ट (कुवैत), एस सिदर (लीबिया), बोनी लाइट (नाइजीरिया), कतर मरीन (कतर), अरब लाइट (सऊदी अरब), मुरबन (संयुक्त अरब अमीरात) और मेरी (वेनेजुएला)।

एक बैरल 159 लीटर के बराबर होता है।

ओपेक तेल मूल्य 53.16 डॉलर प्रति बैरल Reviewed by on . वियना, 13 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 53.16 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे वियना, 13 मार्च (आईएएनएस)। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 53.16 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे Rating:
scroll to top