Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » एआईएफडब्ल्यू-2015 की शुरुआत करेंगे राजेश प्रताप

एआईएफडब्ल्यू-2015 की शुरुआत करेंगे राजेश प्रताप

नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रसिद्ध डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह 25 मार्च को अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) समारोह के ऑटम-विंटर संस्करण की शुरुआत करेंगे।

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला यह फैशन शो एआईएफडब्ल्यू की रजत जयंती है। इस समारोह की शुरुआत फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह करेंगे।

समारोहों का आयोजन कराने वाली कंपनी फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के प्रमुख सुनील सेठी ने कहा, “एफडीसीआई को यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एआईएफडब्ल्यू की शुरुआत राजेश प्रताप सिंह करेंगे। उनके परिधानों की रचनात्मकता दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ती है, और उनके बेहतरीन डिजाइनों की हमेशा सराहना की गई है।”

डिजाइनर को उनके वस्त्रों और उनकी कारीगरी के लिए जाना जाता है। उन्होंने वादा किया है कि पांच दिवसीय इस आयोजन के दौरान वह दर्शकों को निराश नहीं होने देंगे।

एआईएफडब्ल्यू-2015 की शुरुआत करेंगे राजेश प्रताप Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रसिद्ध डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह 25 मार्च को अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) समारोह के ऑटम-विंटर संस्करण की शुरुआत करेंगे। नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। प्रसिद्ध डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह 25 मार्च को अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) समारोह के ऑटम-विंटर संस्करण की शुरुआत करेंगे। Rating:
scroll to top