Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कलाम व दशरथ मांझी की याद में जारी होगा डाक टिकट : रविशंकर

कलाम व दशरथ मांझी की याद में जारी होगा डाक टिकट : रविशंकर

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति ए़ पी़ ज़े अब्दुल कलाम, पर्वत-पुरुष दशरथ मांझी समेत देश के 25 महान हस्तियों के स्मरण में डाक टिकट जारी करेगी।

पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति ए़ पी़ ज़े अब्दुल कलाम, पर्वत-पुरुष दशरथ मांझी समेत देश के 25 महान हस्तियों के स्मरण में डाक टिकट जारी करेगी।

पटना में मौर्य राजवंश के सम्राट अशोक की याद में डाक टिकट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के देश की महान हस्तियों की याद में डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है।

सम्राट अशोक की याद में जारी डाक टिकट पांच रुपये का होगा। अशोक प्राचीन भरत में मौर्य वंश के चक्रवर्ती सम्राट थे, जो बाद में बौद्ध धर्म में दीक्षित हुए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डाक विभाग जल्द ही महाकवि विद्यापति, महात्मा गांधी, राजेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर, भारतीय जनता पर्टी के नेता कैलाशपति मिश्र, रवींद्रनाथ टैगोर, छत्रपति शिवाजी समेत 25 देश के महान हस्तियों पर डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि विद्यापति, गांधी और टैगोर पर डाक टिकट पहले भी जारी हो चुका है।

प्रसाद ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाया कि राजनीतिक पूर्वाग्रह के कारण उन्होंने कई महान हस्तियों के याद में कुछ नहीं किया, परंतु एक ही परिवार के लोगों के नाम पर डाक टिकट जारी किए जाते रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार इतनी उदार है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता भूपेश यादव की याद में भी डाक टिकट जारी करने का फैसला लिया है।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव समेत कई भाजपा नेता उपस्थित थे।

कलाम व दशरथ मांझी की याद में जारी होगा डाक टिकट : रविशंकर Reviewed by on . पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति ए़ पी़ ज़े अब्दु पटना, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति ए़ पी़ ज़े अब्दु Rating:
scroll to top