श्रीनगर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कश्मीर घाटी में बुधवार को आसमान साफ और धूप खिली हुई है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान हुई भारी बारिश के बाद मौसम खुलने से राज्य के हजारों किसानों ने राहत की सांस ली है।
यहां एक मौसम विज्ञानी ने आईएएनएस को बताया, “हमें कल (गुरुवार) से घाटी में मौसम साफ रहने एवं धूप निकलने की उम्मीद है, क्योंकि आज फुहारें पड़नी बंद हो जाएंगी।”
घाटी में पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से बर्बाद हुई रबी की फस और फलों के लिए यह धूप राहत लेकर आई है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के मंजूर हाजम (27) ने कहा, “हमारे इलाके में जिस सरसों की फसल पर फूल आया हुआ था, उसमें से ज्यादातर को नुकसान पहुंचा है।”
हाजम ने यह भी कहा कि उसके इलाके में सरसों के खेतों में जलभराव होने से रबी की फसल को नुकसान हुआ है।
वहीं, बाग मालिकों ने कहा है कि बारिश और ठंड की वजह से राज्य में सेब, चेरी, बादाम और अखरोट की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
श्रीनगर शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में न्यूनतम तापमान चार डिग्री, गुलमर्ग में 0.6 डिग्री, लेह कस्बे में 1.1 डिग्री, जम्मू शहर में 15.2 डिग्री और कटरा कस्बे में 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा।