Tuesday , 30 April 2024

Home » भारत » कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 13 घायल (लीड-2)

कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 13 घायल (लीड-2)

लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रयागराज से नई दिल्ली जा रही ट्रेन के डिब्बे देर रात एक बजे के आसपास कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा औद्योगिक क्षेत्र के आसपास पटरी से उतर गए। डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाने के लिए दुर्घटना स्थल पर करीब 15 एम्बुलेंस भेजी गईं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का 45 सदस्यीय दल भी घटनास्थल पर है।

यात्रियों ने कहा कि उन्होंने एक तेज धमाके की आवाज सुनी जिसके बाद वे अपनी सीटों से उछल गए।

भारतीय रेलवे की प्रवक्ता स्मिता वत्स शर्मा ने मीडिया को बताया कि चिकित्सा उपकरण के साथ एक राहत ट्रेन भी घटनास्थल पर भेजी गई है।

उन्होंने कहा, “कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी यात्रियों को पटरी से उतरे डिब्बों से निकाल लिया गया है। घटनास्थल के लिए एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण (एआरएमई) भेजे गए हैं। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण मुख्य मार्ग प्रभावित हुआ है।”

कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा, “बचाव अभियान जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यात्रियों को कानपुर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है, जहां से एक ट्रेन उन्हें दिल्ली ले जाएगी।”

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और पांच अन्य को दीन दयाल उपाध्याय-लखनऊ-कानपुर मार्ग के माध्यम से डायवर्ट कर रवाना किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक की मरम्मत का काम शाम चार बजे तक पूरा हो जाएगा।

कानपुर के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 13 घायल (लीड-2) Reviewed by on . लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम 13 लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कानपुर के पास हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कम से कम 13 लोग घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों Rating:
scroll to top