Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये में देख सकेंगे पीडब्ल्यूएल के मुकाबले

कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये में देख सकेंगे पीडब्ल्यूएल के मुकाबले

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश में पहली बार आयोजित किए जा रहे कुश्ती के लीग टूर्नामेंट प्रो रेसलिंग लीग (पीवीएल) के मुकाबलों का कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये में आनंद उठा सकेंगे।

देश के कुश्ती प्रेमियों के लिए इस लीग टूर्नामेंट के टिकटों की न्यूनतम कीमत 50 रुपये रखी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी के के. डी. जाधव स्टेडियम में 10 से 27 दिसंबर के बीच होने वाले पीडब्ल्यूएल के पहले संस्करण के लिए टिकटों की कीमत 50, 100, 300, 500, 1000, और 1,500 रुपये रखी गई है।

पीडब्ल्यूएल के प्रमोटर ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा, “हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीडब्ल्यूएल के पहले संस्करण के लिए टीकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। शो के टीकट बुकमायशो डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे।”

इस लीग में छह शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके मालिकाना हक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेद्र जैसे लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं। लीग का प्रसारण सोनी पल, सोनी सिक्स और सेट मैक्स चैनलों पर किया जाएगा।

कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये में देख सकेंगे पीडब्ल्यूएल के मुकाबले Reviewed by on . नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश में पहली बार आयोजित किए जा रहे कुश्ती के लीग टूर्नामेंट प्रो रेसलिंग लीग (पीवीएल) के मुकाबलों का कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। देश में पहली बार आयोजित किए जा रहे कुश्ती के लीग टूर्नामेंट प्रो रेसलिंग लीग (पीवीएल) के मुकाबलों का कुश्ती प्रेमी महज 50 रुपये Rating:
scroll to top