Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में जैविक खेती का प्रस्ताव

केरल में जैविक खेती का प्रस्ताव

तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इंडियन एसोसिएशन शारजाह ने केरल के सभी 14 जिलों में जैविक खेती करने का प्रस्ताव दिया है।

अनिवासी केरलवासियों (एनआरके) के कल्याण संबंधित मामलों को देखने वाली सरकारी एजेंसी नोरका-रूट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पी.सुदीप ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बीते सप्ताह कोच्चि में हुए एनआरके वैश्विक सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव आया।

इंडियन एसोसिएशन शारजाह ने केरल में न्यूनतम 50 एकड़ भूमि में जैविक खेती करने की इच्छा जताई है।

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने एसोसिएशन को प्रदेश में भूमि की कमी के बावजूद प्रस्तावित विचार को साकार करने के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

केरल में जैविक खेती का प्रस्ताव Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इंडियन एसोसिएशन शारजाह ने केरल के सभी 14 जिलों में जैविक खेती करने का प्रस्ताव दिया है। अनिवासी केरलवासियों (एनआरके) के कल्याण तिरुवनंतपुरम, 21 जनवरी (आईएएनएस)। इंडियन एसोसिएशन शारजाह ने केरल के सभी 14 जिलों में जैविक खेती करने का प्रस्ताव दिया है। अनिवासी केरलवासियों (एनआरके) के कल्याण Rating:
scroll to top