हवाना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। क्यूबा व उत्तरी कोरिया ने वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी विकास पर दो प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए।
इन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर गुरुवार को क्यूबा के विदेशी व्यापार व विदेशी निवेश मंत्री रोड्रिगो मालमिएर्का तथा क्यूबा में उत्तर कोरिया के राजदूत पाक चांग युल ने किए।
व्यापार प्रोटोकॉल क्यूबा के रेलवे संघ व शर्करा उद्योग के पक्ष में वस्तु विनिमय समझौता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच सामानों के आदान प्रदान को प्रोत्साहित करता है।
मालमिएर्का व पार्क दोनों ने ही हवाना व प्योंगयांग के बीच आर्थिक व विज्ञान संपर्क विकसित करने के लिए मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति पर सहमति जताई।
क्यूबा व उत्तर कोरिया के बीच 28 अगस्त, 1960 को कूटनीतिक संबंध स्थापित हुए थे और तब से अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक मंचों पर दोनों एक दूसरे का समर्थन करते हुए व्यापार तथा वाणिज्यिक संबंधों को बरकरार रखा है।
वर्तमान में कैरीबियाई द्वीप तथा एशियाई देश के बीच शिक्षा, तेल, कृषि व व्यापार क्षेत्र में समझौते हैं।