म्यूनिख, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी और जर्मनी के शीर्ष फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के अध्यक्ष फ्रांच बेकेनबॉयर ने कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भले खिलाड़ियों पर काफी पैसे लुटाए जाते हों, इसके बावजूद वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नहीं खरीद सकते।
ईपीएल ने इसी वर्ष पांच अरब पाउंड की भारी-भरकम राशि में अपने टेलीविजन प्रसारण अधिकार बेचे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में प्रसारण अधिकार की राशि में 70 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बेकेनबॉयर को हालांकि पूरा विश्वास है कि भारी भरकम राशि के बावजूद दुनिया के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी इंग्लैंड से बाहर के क्लबों के लिए खेलते रहेंगे।
बेकेनबॉयर ने कहा, “नहीं, वे पैसे के बल पर सबकुछ नहीं खरीद सकते। मेसी, रोनाल्डो, इब्राहिमोविच और मूलर जैसे दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से कोई भी ईपीएल क्लब में नहीं जाने वाला। यहां जर्मनी में हमारे पास अभी भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।”