Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » गूगल की चीन में हो सकती है वापसी : रपट

गूगल की चीन में हो सकती है वापसी : रपट

गूगल ने चीन से अपना कारोबार 2010 में समेट लिया था।

प्रौद्योगिकी समाचार से संबंधित पोर्टल इंफोर्मेशन डॉट कॉम के हवाले से रपट में कहा गया है कि गूगल चीन के लिए गूगल प्लेल के एक विशेष संस्करण पर काम कर रही है। यह प्लेटफार्म चीन में एंड्राइड उपकरणों पर काम करेगा।

रपट में बीजिंग के एक एप्लीकेशन डेवलपर ने कहा कि गूगल प्ले को चीन के बाजार के मुताबिक ढाला जा रहा है। इसका मतलब यह है कि इसकी सामग्री चीन के नियमों के अनुरूप होगी और इस पर फिल्म जैसी सामग्री नहीं रहेगी।

गूगल की चीन में हो सकती है वापसी : रपट Reviewed by on . गूगल ने चीन से अपना कारोबार 2010 में समेट लिया था।प्रौद्योगिकी समाचार से संबंधित पोर्टल इंफोर्मेशन डॉट कॉम के हवाले से रपट में कहा गया है कि गूगल चीन के लिए गूग गूगल ने चीन से अपना कारोबार 2010 में समेट लिया था।प्रौद्योगिकी समाचार से संबंधित पोर्टल इंफोर्मेशन डॉट कॉम के हवाले से रपट में कहा गया है कि गूगल चीन के लिए गूग Rating:
scroll to top