Tuesday , 7 May 2024

Home » विश्व » ग्रीस के वित्त मंत्री का इस्तीफा

ग्रीस के वित्त मंत्री का इस्तीफा

एथेंस, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारूफाकिस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बेलआउट की शर्तो को लेकर हुए जनमत संग्रह को यहां की जनता द्वारा नकारे जाने के बाद आया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, बेलआउट के लिए यूरोपीय संघ की कड़ी शर्तो को ग्रीस की जनता द्वारा नकारने के कुछ घंटों बाद ही यानिस ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

इस बीच, यूरोपीय संघ ने ग्रीस की सरकार से पुन: वार्ता के लिए ‘सार्थक’ एवं ‘संभव’ प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है।

यानिस ने जनमत संग्रह में अपनी सरकार की जीत के बाद एक टेलीविजन चैनल पर कहा था कि देश की जनता ने सरकारी खर्च में कटौती से संबंधित प्रस्ताव को ना कह दिया है।

ग्रीस के वित्त मंत्री का इस्तीफा Reviewed by on . एथेंस, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारूफाकिस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बेलआउट की शर्तो को लेकर हुए जनमत संग्रह को एथेंस, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारूफाकिस ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बेलआउट की शर्तो को लेकर हुए जनमत संग्रह को Rating:
scroll to top