Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » पर्यावरण » चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा.

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा.

June 15, 2023 9:31 am by: Category: पर्यावरण Comments Off on चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा. A+ / A-

Cyclone Biporjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा. मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि तूफान आज शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह को पार कर जाएगा. यह अभी 200 किमी दक्षिण पश्चिम में मौजूद है. द्वारका में चक्रवात बिपरजोय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. समुद्र में तेज हवा के प्रभाव के कारण ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से मांडवी के समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवात बिपर्जोय के मद्देनजर देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर आज भक्तों के लिए बंद रहेगा.

गुजरात में समुद्री तटों के पास से 74,000 से अधिक लोगों को एहतियात के तौर पर हटाकर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. राहत और बचाव कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात किया गया है.मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में सक्रिय चक्रवात के गुजरात तट की ओर बढ़ने के साथ, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई.मई 2021 में ‘ताउते’ चक्रवात के बाद दो साल के भीतर राज्य में आने वाला यह दूसरा चक्रवात होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात ‘बिपारजॉय’ बृहस्पतिवार शाम को ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में जखौ बंदरगाह के पास पहुंचेगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा. Reviewed by on . Cyclone Biporjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा. मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि तूफान आज शाम तक सौराष् Cyclone Biporjoy Update: चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biporjoy) आज गुजरात तट से तकराएगा. मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर बताया कि तूफान आज शाम तक सौराष् Rating: 0
scroll to top