Monday , 29 April 2024

Home » व्यापार » चीन की विकास दर 2016 में 6.7 फीसदी अनुमानित : विश्व बैंक

चीन की विकास दर 2016 में 6.7 फीसदी अनुमानित : विश्व बैंक

बैंक ने जनवरी में भी देश के लिए इसी दर का अनुमान जाहिर किया था।

2017 के लिए चीन की विकास दर का अनुमान बैंक ने 6.5 फीसदी रखा है।

बैंक द्वारा साल में दो बार जारी की जाने वाली पूर्वी एशिया और प्रशांत आर्थिक अपडेट रिपोर्ट में कहा गया है, “वित्तीय बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद चीन का अपेक्षाकृत धीमी विकास दर वाली, लेकिन टिकाऊ दर में बदलाव जारी है।”

रिपोर्ट के मुताबिक खासतौर से रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र में दर धीमी की जा रही है। कई उद्योगों के लिए जरूरी से अधिक क्षमता सुस्ती का कारण रही है, जबकि सेवा क्षेत्र में तेज विकास दर्ज किया जा रहा है।

सुस्त विकास दर के बावजूद शहरों में रोजगार सृजन 2015 के सालाना लक्ष्य से अधिक हुआ और पारिवारिक खर्च योग्य आय में जीडीपी के मुकाबले अधिक वृद्धि दर्ज की गई।

बैंक के पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के मुख्य अर्थशास्त्री सुधीर शेट्टी ने एक वीडियो कांफेंस में कहा, “रोजगार पैदा करने में चीन की अर्थव्यवस्था की क्षमता बेहतरीन रही।”

बैंक ने हालांकि कर्ज में हो रही वृद्धि पर चेतावनी दी।

बैंक के मुताबिक पूर्वी एशिया की विकास दर 2016 में घटकर 6.3 फीसदी और 2017-18 में 6.2 फीसदी रह सकती है, जो 2015 में 6.5 फीसदी थी।

चीन की विकास दर 2016 में 6.7 फीसदी अनुमानित : विश्व बैंक Reviewed by on . बैंक ने जनवरी में भी देश के लिए इसी दर का अनुमान जाहिर किया था।2017 के लिए चीन की विकास दर का अनुमान बैंक ने 6.5 फीसदी रखा है।बैंक द्वारा साल में दो बार जारी की बैंक ने जनवरी में भी देश के लिए इसी दर का अनुमान जाहिर किया था।2017 के लिए चीन की विकास दर का अनुमान बैंक ने 6.5 फीसदी रखा है।बैंक द्वारा साल में दो बार जारी की Rating:
scroll to top