बीजिंग, 1 जुलाई (आईएएनएस)। चीन के शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,931.8 अंकों पर खुला।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,506.22 पर खुला।
चीनेक्सट सूचकांक 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,231.18 अंकों पर खुला।