लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एवं कॉमेडियन चेल्सी हेंडलर का कहना है कि 16 वर्ष की अवस्था में उन्हें दो बार गर्भपात करवाना पड़ा था, क्योंकि उस वक्त वह अपने जीवन के बेहद बुरे दौर से गुजर रही थीं।
लॉस एंजेलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एवं कॉमेडियन चेल्सी हेंडलर का कहना है कि 16 वर्ष की अवस्था में उन्हें दो बार गर्भपात करवाना पड़ा था, क्योंकि उस वक्त वह अपने जीवन के बेहद बुरे दौर से गुजर रही थीं।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के रिपोर्ट के अनुसार, हेंडलर ने प्लेबॉय पत्रिका के लिए ‘फ्रीडम’ मुद्दे पर अपने व्यक्तिगत जीवन की बातें साझा कीं।
41 वर्षीय अभिनेत्री ने पहले यह तो सोचा कि वह 16 की उम्र में एक बच्चे की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कभी गर्भपात के बारे में नहीं सोचा था।
उन्होंने लिखा, “मेरा गर्भपात कराने का पहले से विचार नहीं था। उस वक्त मैं अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थी। उन दिनों मुझे अपने माता-पिता से नफरत थी और मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे। नतीजा भुगतना पड़ा।”
गर्भवती होने के दौरान उन्होंने यह भी सोच लिया था कि अगर जुड़वा बच्चे हुए तो उनके मिलते-जुलते नाम रखेंगी।
वह गर्भवती रहने के बारे में सोचती थीं, मगर उनके माता-पिता की राय उनसे अलग थी।
उन्होंने कहा, “मैं उस उम्र में एक बच्चे की जिम्मेदारी उठाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी। हालांकि मैं गर्भपात के पक्ष में भी नहीं थी।”
हेंडलर ने कहा, “मैंने फिर से उसी वर्ष वही गलती दोहराई। फिर से गर्भवती हो गई थी और दूसरे गर्भपात का खर्च जुटाने के लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। मैंने सुरक्षित गर्भपात के लिए एक अस्पताल को लगभग 16,000 डॉलर का भुगतान किया था।”
उन्होंने कहा, “अनजाने में एक बार से अधिक गर्भवती होना गैर जिम्मेदाराना है, लेकिन अभी एक विचारशील निर्णय करना आवश्यक है। हम सभी गलतियां करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि खुद को और परिवार को बिना नुकसान पहुंचाए, कानूनी रूप से गर्भपात कराने में सक्षम रही।”