सियोल, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में एक संसदीय समिति ने बुधवार को बताया कि भ्रष्टाचार की आरोपी चोई सून सिल ने अपनी घनिष्ठ मित्र व महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद राष्ट्रपति की शक्तियों से वंचित की गईं पार्क ग्युन हे की कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए भुगतान किया था।
संसदीय समिति पार्क के भ्रष्टाचार घोटाले की जांच कर रही है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, समिति के सदस्य ह्वांग यंग चिउल ने कहा कि पार्क ग्युन हे को साल 2011 से 2014 तक 27 सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए चोई ने सियोल में एक उम्र रोधी उपचार क्लीनिक को 936,360 डॉलर का भुगतान किया था।
ह्वांग ने दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप से कहा कि ये हस्तान्तरण जबरन वसूली और प्रभाव के दुरुपयोग की एक विचित्र साजिश में चोई और पार्क के शामिल होने की पुष्टि के लिए नए सबूत उपलब्ध कराते हैं।
कुल 29 उपचारों के बिल संसदीय समिति को मिले हैं जिसका भुगतान चोई और उनकी बहन चोई सून डिउक ने किए थे।
इन लोगों ने बिलों पर छद्म नामों से हस्ताक्षर किए जैसे ‘वीआईपी’, ‘राष्ट्रपति पार्क’ और ‘ब्लू’ जो ब्लू हाउस के लिए एक संकेत है। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय का नाम ब्लू हाउस दिया गया है।
समिति के अनुसार, इन बिलों में से 27 पार्क के लिए निर्धारित सेवाओं जैसे रक्त जांच और निजी बुढ़ापा विरोधी उपचारों के हैं।
चोई अभी जेल में हैं। उनके उपर कोरियाई कंपनियों से जबरन वसूली और उसका एक हिस्सा निजी इस्तेमाल के लिए रखने के अलावा बिना किसी अधिकारिक पद के राजकीय मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोप हैं। पार्क की दोस्त होने की वजह से वह यह हस्तक्षेप कर सकीं।
इस मामले के सामने आने के बाद पार्क के खिलाफ संसद ने महाभियोग प्रस्ताव पारित किया। पार्क की राष्ट्रपति की शक्तियां छीन ली गई हैं और इन शक्तियों को प्रधानमंत्री को दे दिया गया है। महाभियोग मामला अब देश की संवैधानिक अदालत में है। फैसला पार्क के पक्ष में हुआ तो वह फिर से राष्ट्रपति बनेंगी, अन्यथा उन्हें अंतिम रूप से पद से हटाकर राष्ट्रपति का नया चुनाव कराया जाएगा।