Sunday , 28 April 2024

Home » प्रशासन » जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कर्मचारियों को हड़ताल से दूर रहने का आदेश दिया,न माने तो होगी कठिन कार्यवाही

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कर्मचारियों को हड़ताल से दूर रहने का आदेश दिया,न माने तो होगी कठिन कार्यवाही

November 6, 2023 8:01 pm by: Category: प्रशासन Comments Off on जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कर्मचारियों को हड़ताल से दूर रहने का आदेश दिया,न माने तो होगी कठिन कार्यवाही A+ / A-

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ‘सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई’ की चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को हड़तालों और प्रदर्शनों से दूर रहने का आदेश दिया है.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले जम्मू-कश्मीर के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा शुक्रवार (3 नवंबर) को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि ‘कुछ कर्मचारी कुछ मांगों के पक्ष में प्रदर्शन और हड़ताल का सहारा ले रहे हैं.’

जम्मू-कश्मीर सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 1971 के नियम 20 (ii) का हवाला देते हुए सर्कुलर में कहा गया है कि कर्मचारियों द्वारा कोई भी प्रदर्शन और हड़ताल ‘गंभीर अनुशासनहीनता और कदाचार का काम’ है.

जीएडी सर्कुलर (सं. GAD-ADM0III/158/2023-09-GAD) में कहा गया है कि प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी कर्मचारी जो उपरोक्त नियम के अनुसार प्रदर्शन और हड़ताल के आयोजन में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ ‘सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई’ की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर कर्मचारी आचरण नियमों का नियम (ii) सरकारी कर्मचारियों को उनके सेवा मामले या अन्य सरकारी कर्मचारी के सेवा मामले के संबंध में किसी भी प्रकार की हड़ताल आयोजित करने या उसमें भाग लेने से रोकता है.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कर्मचारियों को हड़ताल से दूर रहने का आदेश दिया,न माने तो होगी कठिन कार्यवाही Reviewed by on . श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ‘सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई’ की चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को हड़तालों और प्रदर्शनों से दूर रहने का आदेश दिया है.उपराज्यपाल म श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ‘सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई’ की चेतावनी देते हुए कर्मचारियों को हड़तालों और प्रदर्शनों से दूर रहने का आदेश दिया है.उपराज्यपाल म Rating: 0
scroll to top