Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » जिदान को रियल मेड्रिड का कोच बनाए जाने से फ्रांस प्रेस खुश

जिदान को रियल मेड्रिड का कोच बनाए जाने से फ्रांस प्रेस खुश

पेरिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी जिनेदिन जिदान को मंगलवार को स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड का कोच नियुक्त कर दिया गया। जिदान को मेड्रिड का कोच बनाए जाने से फ्रांस के प्रेस जगत में खुशी का माहौल है।

पेरिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी जिनेदिन जिदान को मंगलवार को स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड का कोच नियुक्त कर दिया गया। जिदान को मेड्रिड का कोच बनाए जाने से फ्रांस के प्रेस जगत में खुशी का माहौल है।

जिदान के लिए हालांकि यह काम आसान नहीं होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फ्रांस के अखबार एल इक्वीपे ने अपने मुख्य पृष्ठ पर जिदान का फोटो छापा है, जिसका शीर्षक ‘रियल’ दिया गया है। जिदान फोटो में काला सूट पहने हुए हैं जिस पर टीम का लोगो भी है।”

वहां के खेल अखबार में लिखा गया है कि फ्रांस के सबसे अच्छे खिलाड़ी को एक प्रतिष्ठित फुटबाल क्लब का कोच बनाया गया है वह राफेल बेनितेज का स्थान लेंगे।

ली पारिपिएन ने भी अपने मुख्य पृष्ठ में जिदान की फोटो छापी है और उसका शीर्षक दिया है ‘जिजुओ के लिए बड़ी चुनौती।’

एक स्थानिय अखबार ने लिखा है, “जिदान ने किसी पेशेवर क्लब को प्रशिक्षण नहीं दिया है। उन्हें विश्व की शानदार टीमों में से एक रियल मेड्रिड का भाविष्य सौंपा गया है।”

इस अखबार ने इस पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि क्या यह सही फैसला है। इस पर जिदान के साथी खिलाड़ी ने कहा है कि बहुत ज्यादा दबाव होने के बावजूद भी वह इसके लिए उत्साहित हैं और उन्हें काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है।

वहीं ली फिगारो ने लिखा है कि आखिरकार जिदान रियल मेड्रिड से जुड़ ही गए।

जिदान का रियल मेड्रिड का कोच बनना सुबह फ्रांस के कई रेडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों में चर्चा का विषय रहा।

जिदान को रियल मेड्रिड का कोच बनाए जाने से फ्रांस प्रेस खुश Reviewed by on . पेरिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी जिनेदिन जिदान को मंगलवार को स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड का कोच नियुक्त कर दिया गया। जिदान को मेड पेरिस, 5 जनवरी (आईएएनएस)। फ्रांस के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी जिनेदिन जिदान को मंगलवार को स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड का कोच नियुक्त कर दिया गया। जिदान को मेड Rating:
scroll to top