लॉस एंजलिस, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोन्टाना में लंबी पैदल यात्रा के दौरान अभिनेता जैक एफरोन का सामना ग्रिजली भालू से हुआ। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे भाई डायलन भी मौजूद थे।
एफरोन ने पीपुल डॉट कॉम को इस आमने सामने के बारे में बताया,”भागने की कहीं जगह ही नहीं थी, ठीक है , यह एक भालू है। सब रुक गए। और हम सभी रुक कर खड़े हो गए।”
उन्होंने कहा,”हालांकि, भालू पीछे नहीं गया, और किसी ने चुपचाप फुसफुसाया लेकिन यह वह हमारी तरफ बढ़ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसा कि हमारी तरफ दो कैंटर चलते हुए आ रहे हैं।”
तभी अचानक भालू पीछे हटा और ‘कुछ पेड़ों के पीछे गायब हो गया’।
उन्होंने कहा,”यह यात्रा का सबसे डरावना हिस्सा था। लेकिन एक भालू को इतने पास से देखना कफी रोमांचक था। वह हमसे 15 से 20 कदम की दूरी पर होगा। वह हमारी तरफ आगे बढ़ रहा था।”