Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » जो बिडेन, लेडी गागा खास उद्देश्य के लिए आए ऑस्कर मंच पर

जो बिडेन, लेडी गागा खास उद्देश्य के लिए आए ऑस्कर मंच पर

लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और गायिका लेडी गागा यहां एक खास उद्देश्य को लेकर रविवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड के मंच पर आए।

बिडेन और गागा ने दुष्कर्म रोकने की मांग करते हुए कलाकारों और दर्शकों से यौन शोषण से लड़ने का आग्रह किया।

बिडेन जैसे ही यहां गागा का परिचय कराने के लिए डॉल्बी थियेटर के मंच पर पहुंचे, सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

उन्होंने जनसमूह का अभिवादन किया और कहा, “यहां आज रात मैं सबसे कम योग्य व्यक्ति हूं।”

बिडेन ने उसके बाद गागा को वृतचित्र ‘हंटिंग ग्राउंड’ का उनका नामित गीत ‘टिल इट हैपन्स टू यू’ गाने के लिए आमंत्रित किया और दर्शकों को वेबसाइट ‘इट्स ऑन अस’ पर यौन शोषण रोकने के लिए शपथ पर हस्ताक्षर करने को कहा।

गागा के गीत के साथ इस मुद्दे को उठाने का एक व्यक्तिगत कारण भी था। 19 साल की उम्र में उनके साथ भी दुष्कर्म किया गया था।

ऑस्कर्स पर उनकी प्रस्तुति जैसे ही समापन की ओर बढ़ने लगी, अपनी बाहों पर ‘नॉट यॉर फॉल्ट’ और ‘सर्वाइवर’ लिखे कुछ पुरुषों और महिलाओं का एक समूह मंच पर उनके साथ पहुंचा।

इस भावपूर्ण गायन ने दर्शकों को भी भावुक कर दिया और सभी ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

गायिका और गीतकार केशा ने भी इस मुद्दे को उठाने के लिए गागा की सराहना की।

केशा ने ट्विटर पर लिखा, “यौन शोषण के मुद्दे पर आस्कर्स में ध्यान आकृष्ट करने के लिए धन्यवाद लेडी गागा और वीपी जो बिडेन। इसने स्वाभाविक कारण से मेरा दिल छू लिया।”

जो बिडेन, लेडी गागा खास उद्देश्य के लिए आए ऑस्कर मंच पर Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और गायिका लेडी गागा यहां एक खास उद्देश्य को लेकर रविवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड के मंच पर आ लॉस एंजेलिस, 29 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बिडेन और गायिका लेडी गागा यहां एक खास उद्देश्य को लेकर रविवार को आयोजित 88वें एकेडमी अवॉर्ड के मंच पर आ Rating:
scroll to top