NTPC-झारखंड में हजारीबाग जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) कुमार गौरव की शनिवार (8 मार्च) को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि वो बिहार के नालंदा संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे दिवंगत रामस्वरूप प्रसाद के भतीजे थे.
इस घटना को सुबह के समय अंजाम दिया गया जब कुमार गौरव सुबह करीब पौने दस बजे हजारीबाग स्थित अपने आवास से केरेडारी प्रखंड स्थित ऑफिस जा रहे थे. वारदात की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अफसर तमाम लोग मौके पर पहुंचे.