Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेनिस रैंकिंग : फेडरर फिर दूसरे पायदान पर पहुंचे

टेनिस रैंकिंग : फेडरर फिर दूसरे पायदान पर पहुंचे

सिनसिनाटी, 24 अगस्त (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी तथा 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर सोमवार को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वरीयता सूची में फिर से दूसरे पायदान पर पहुंच गए।

फेडरर ने सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीतने के साथ बीते सप्ताह गंवाई अपनी दूसरी रैंकिंग फिर से हासिल कर ली।

समाचार एजेंसी ऐफे के अनुसार रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में फेडरर ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को सीधे सेटों में 7-6 (1), 6-3 से मात देकर सातवीं बार सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीता।

फेडरर ने शीर्ष ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे को अपदस्थ किया, जिसके बाद 31 अगस्त से न्यूयार्क में शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में उन्हें दूसरी वरीयता मिलेगी।

वहीं नोवाक जोकोविक अभी भी शीर्ष पर कायम हैं।

एटीपी रैंकिंग :

1. नोवाक जोकोविक (सर्बिया)- 14,865 अंक

2. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 9,065 अंक

3. एंडी मरे (स्कॉटलैंड)- 8,840 अंक

4. केई निशिकोरी (जापान)- 6,205 अंक

5. स्टॉनिस्लास वावरिंका (चेक गणराज्य)- 5,710 अंक

6. टॉमस बर्डिख (चेक गणराज्य)- 5,230 अंक

7. डेविड फेरर (स्पेन)- 3,695 अंक

8. राफेल नडाल (स्पेन)- 3,680 अंक

9. मारिन सिलिक (क्रोएशिया)- 3,550 अंक

10. मिलास राओनिक (कनाडा)- 2,880 अंक

टेनिस रैंकिंग : फेडरर फिर दूसरे पायदान पर पहुंचे Reviewed by on . सिनसिनाटी, 24 अगस्त (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी तथा 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर सोमवार को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वरीयता सू सिनसिनाटी, 24 अगस्त (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी तथा 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके रोजर फेडरर सोमवार को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की वरीयता सू Rating:
scroll to top