Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » डीआरडीओ ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया

डीआरडीओ ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया

भुवनेश्वर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार को एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण उड़ीसा के बालासोर जिले में अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया।

डीआरडीओ सूत्रों ने बताया कि इस स्वदेशी निर्मित मिसाइल का परीक्षण सुबह 9.40 बजे किया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, “यह इंटरसेप्टर मिसाइल ट्रैकिंग रडार से संकेत मिलते ही अपनी तरफ आने वाले किसी भी मिसाइल को हवा में ही भेदने में सक्षम है। हम लगातार मिसाइल के प्रभाव का पता लगाने के लिए रडार के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं।”

इस इंटरसेप्टर मिसाइल पर नजर रखने के लिए कोणार्क तथा पारादीप तटों पर रडार लगाए गए हैं।

डीआरडीओ का यह 11वां परीक्षण है। इससे पहले के 10 परीक्षणों में आठ सफल रहे हैं।

डीआरडीओ ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया Reviewed by on . भुवनेश्वर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार को एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह भुवनेश्वर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने रविवार को एडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह Rating:
scroll to top