Wednesday , 8 May 2024

Home » व्यापार » डीएचएफएल का शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढ़ा

डीएचएफएल का शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 244.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और इसमें 31.67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

समीक्षाधीन तिमाही में प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) में त्रैमासिक आधार पर 18.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की समान अवधि के 65,962.21 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 78,295.81 करोड़ रुपये पहुंच गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढ़कर 244.77 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इससे गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 185.91 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।

कंपनी का कर पूर्व लाभ 31 दिसंबर, 2015 को समाप्त तिमाही के 280.46 करोड़ रुपये की तुलना में चालू साल की तीसरी तिमाही में 32.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 371.71 करोड़ रुपये पहुंच गया।

कंपनी की कुल आय 25.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,366.53 करोड़ रुपये पहुंच गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 1,885.33 करोड़ रुपए थी।

कंपनी की सकल एनपीए 0.95 प्रतिशत रहकर 656.91 करोड़ रुपए दर्ज की गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.07 प्रतिशत रहा, जोकि गत वर्ष की आलोच्य तिमाही में 2.87 प्रतिशत था।

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवा ने कहा, “इस तिमाही में नोटबंदी के बावजूद हमारे प्रबंधनाधीन संपत्ति में स्थायी वृद्धि दर्ज की गई और सुदृढ़ संपदा गुणवत्ता बरकरार रखना डीएचएफएल के विजन के लिए हमारी विकास रणनीति, हमारे बिजनेस मॉडल और हमारी प्रतिबद्धता की मजबूती को दर्शाता है। साथ ही यह हमारे ग्राहक आधार को बढ़ाने के लिए हमारी क्षमता भी प्रदर्शित करता है।”

डीएचएफएल का शुद्ध लाभ 31.67 प्रतिशत बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 244.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और इसमें 31 नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 244.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है और इसमें 31 Rating:
scroll to top