Wednesday , 8 May 2024

Home » खेल » तीसरा एकदिवसीय : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 250 रनों पर समेटा

तीसरा एकदिवसीय : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 250 रनों पर समेटा

मीरपुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज अजहर अली (101) और हरीश सोहैल (52) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में एक ओवर पहले ही 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

अपना पदार्पण मैच खेलने उतरे समी असलम (45) ने अजहर अली के साथ पहले विकेट के लिए 18 ओवरों में 91 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई।

इसके बाद हालांकि हरिस सोहैल और साद नसीम (22) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।

अजहर ने 112 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए। असलम ने भी 50 गेंदों में सात चौके लगाए।

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हफीज केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सोहैल और अजहर ने 98 रनों की साझेदारी की।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान मशरफे मुर्तजा, रुबेल हुसैन, अराफात सनी और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच जीतकर बांग्लादेश पहले ही श्रृंखला जीत चुका है।

तीसरा एकदिवसीय : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 250 रनों पर समेटा Reviewed by on . मीरपुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज अजहर अली (101) और हरीश सोहैल (52) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स् मीरपुर, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज अजहर अली (101) और हरीश सोहैल (52) की बेहतरीन पारियों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स् Rating:
scroll to top